Dharmendra की प्रार्थना सभा में सलमान खान सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंचे। भारी भीड़ और मीडिया कवरेज को देखते हुए उनके लिए स्पेशल टाइट सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई थी। सलमान ने चुपचाप पहुंचकर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी और देओल परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। प्रार्थना सभा में सनी देओल, बॉबी देओल, हेमा मालिनी, रेखा, विद्या बालन सहित कई बड़े सितारे मौजूद रहे।Watch Out <br /> <br />#dharmendra #salmankhan #entertainmentnews #filmibeat<br /><br />~ED.134~HT.408~
